Ministry of Home Affairs
Posted On :14, August 2017 19:40 IST
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 98 कर्मियों को अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किये गये हैं। इनमें से 17 कर्मियों को शौर्य के लिए राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक, 22 कर्मियों को शौर्य के लिए अग्निशमन सेवा पदक, 9 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक और 50 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किेये गये हैं।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 54 कर्मियों को होम गार्ड और नागरिक रक्षा पदक भी प्रदान किेये गये हैं। इनमें से 4 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के होम गार्ड और नागरिक रक्षा पदक तथा 50 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए होम गार्ड और नागरिक रक्षा पदक प्रदान किये गये हैं।
अग्निशमन सेवा पदकों के विजेताओं की सूची देखने के लिए अंग्रेजी का अनुलग्नक यहां क्लिक करें –
होम गार्ड (एचजी) और नागरिक रक्षा (सीडी) पदक विजेताओं की सूची देखने के लिए अंग्रेजी का अनुलग्नक यहां क्लिक करें –
***
वीके/आरआरएस/वाईबी – 3394