विज्ञप्तियां उर्दू विज्ञप्तियां फोटो निमंत्रण लेख प्रत्यायन फीडबैक विज्ञप्तियां मंगाएं Search उन्नत खोज
RSS RSS
Quick Search
home Home
Releases Urdu Releases Photos Invitations Features Accreditation Feedback Subscribe Releases Advance Search
Terms and Condition
1.उपयोग संबंधी शर्तें

इस वेबसाइट को पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार द्वारा डिजाइन किया गया है और इसका अद्यतनीकरण और रख-रखाव भी उसके द्वारा किया जाता है। यद्यपि इस वेबसाइट की सामग्री की परिशुद्धि एवं सामयिकता सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किये गए हैं, किंतु इसे विधिक वक्तव्य नहीं माना जाना चाहिए अथवा इसे किसी कानूनी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उपयोग में नहीं लाया जाना चाहिए। किसी संदिग्धहता या संशय की स्थिति में, उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे पत्र सूचना कार्यालय और/ अथवा अन्यत स्रोत (स्रोतों) से सत्यापित/जांच करवा लें, और उचित संव्यावसायिक सलाह लें। किसी परिस्थिति में पत्र सूचना कार्यालय किसी भी व्यय, हानि अथवा क्षति, जिसमें सीमारहित, अप्रत्यतक्ष अथवा परिणामी हानि अथवा क्षति, शामिल हैं अथवा कोई भी व्यय, हानि अथवा क्षति जो इस वेबसाइट के उपयोग या इसके उपयोग से संबंधित आंकड़ों के उपयोग, अथवा उपयोग न होने के कारण हो, के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। ये निबंधन और शर्तें के तहत उत्पगन्न होने वाला कोई भी विवाद भारतीय न्यायालयों के अधिकार-क्षेत्र के अधीन होगा।

2.स्वत्वाधिकार नीति

इस वेबसाइट में प्रकाशित सामग्री को निशुल्क पुन: प्रस्तुत किया जा सकता है और इसका उपयोग करने के लिए किसी पूर्वानुमोदन की कोई आवश्यकता नहीं है। इस सामग्री को पुन: प्रस्तुत करने का प्राधिकार संबद्ध विभाग/स्वत्वाधिकार रखने वाले (कॉपीराइट होल्डरर्स) से प्राप्त कर लेना चाहिए। सामग्री का पुन: प्रस्तुतीकरण यथार्थ रूप में किया जाना चाहिए। जहां कहीं भी यह सामग्री प्रकाशित की जा रही है अथवा दूसरों को जारी की जा रही है, वहां उसके स्रोत को प्रमुख रूप से अभिस्वीकृत किया जाना चाहिए।

3.गोपनीयता संबंधी नीति

यह वेबसाइट आपसे स्वत: कोई विशिष्ट निजी सूचना नहीं लेता, (जैसे नाम, दूरभाष नंबर या ई-मेल का पता), जिससे कि हम व्यक्तिगत तौर पर आपकी पहचान कर सकें। जब कभी यह वेबसाइट आपसे अपनी निजी सूचना प्रदान करने का अनुरोध करता है (उदाहरण के लिए प्रत्यायन के उद्देश्यप के लिए), आपको उन विशिष्ट उद्देश्यों की सूचना दी जाएगी जिनके लिए सूचना एकत्रित की जा रही है और आपकी निजी सूचना की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे। हम इस साइट पर प्रत्यायित पत्रकारों से संबंधित सामान्य सूचना (नाम, श्रेणी, और संगठन) के अलावा स्वैच्छिक तौर पर दी गई किसी वैयक्तिक रूप से पहचान-योग्य सूचना को किसी तृतीय पक्ष (सार्वजनिक/निजी) को बेचते अथवा बांटते नहीं है। हम यूजर्स ब्राउसिंग के दौरान उपयोगकर्ता के बारे में कुछ सूचनाएं, जैसे इंटरनेट प्रोटोकॉल (आई पी) एड्रेस, डोमेन नेम, ब्राउसर टाइप, ऑपरेटिंग सिस्टेम, पेजों के पढ़े जाने की तिथि और समय और पढ़े गए पेजों से संबंधित सूचनाएं, एकत्र करते हैं। हम इन पतों को हमारी साइट देखने वाले व्यक्तियों की पहचान से जोड़ने का कोई प्रयास नहीं करते सिवाय तब जब साइट को क्षति पहुंचाने के लिए किसी प्रयास का पता चले।

4.हाइपरलिंकिंग नीति

इस वेबसाइट में कई स्थानों पर आप अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों के लिए लिंक पाएंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए रखे गए हैं। पत्र सूचना कार्यालय लिंक वेबसाइटों की सामग्रियों और उनकी विश्वसनीयता के लिए उत्तेरदायी नहीं है और उनमें दिए गए विचारों को अनिवार्यत: समर्थन नहीं करता है। इस वेबसाइट पर लिंक की उपस्थिति अथवा उनकी सूची को किसी प्रकार का समर्थन नहीं माना जाना चाहिए। हम यह गारंटी प्रदान नहीं कर सकते कि ये लिंक सदैव काम करेंगे और लिंक्ड पेजों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।