Follow us on
राष्ट्रीय एकता दिवस
Rashtriya Ekta Diwas
Home
Audio
Video
Photos
Speeches
Features
भारतीय एकता के सूत्रधार-सरदार पटेल
Sardar Patel – An Embodiment of National Unity
Latest Photos
Latest Releases
PIB HomePage
Untitled Page
जाति और धर्म भेद के कारण हमारी प्रगति में रुकावट नहीं आनी चाहिए। हम सब भारत मां की संतानें हैं। हमें अपने देश को प्यार करना चाहिए और आपसी प्यार और सहयोग से अपना भविष्य संवारना चाहिए।
(19 सितंबर 1950 ; नासिक में महाराष्ट्र युवक कांग्रेस की सभा को संबोधन)
अनुशासन और संगठन का मतलब है आधी लड़ाई जीत ली।
(12 फरवरी 1928; खेड़ा सत्याग्रह के दौरान किसानों से)
यह मत भूलिए कि जिस संघर्ष में जितना बड़ा खतरा होगा उसके गर्भ में उतना ही बड़ा परिणाम छिपा होगा।
(15 मार्च1928; बारडोली में लोगों को शांतिपूर्ण असहयोग जारी रखने की सलाह)
आपको याद रखना है कि राष्ट्रीय ध्वज खादी का बना है और इसमें तलवार रायफल या हथौड़े जैसा कोई प्रतीक नहीं है। इसमें चरखे को प्रतीक बनाया गया है।
(3 अक्तूबर 1934, अहमदाबाद में अपने स्वागत भाषण के उत्तर में)
खर्च कम करो, बचत ज्यादा करो और ज्यादा से ज्यादा पूंजी निवेश करो- अब से देश के हर नागरिक का यही आदर्श वाक्य होना चाहिेए।
(15 नवंबर 1949, राष्ट्र के नाम प्रसारण में आर्थिक दासता से आजादी के लिए स्पष्ट नीति का आह्वान)
इस देश के इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे कि जिंतनी एकजुटता आज है उतनी पहले कभी नहीं थी। भारत के अतीत के इतिहास से जाहिर है और अगर हम इतिहास से सबक लें तो यह हमारा कर्त्तव्य हो जाता है कि बहुत मुश्किल से मिली इस आजादी को हम सुदृढ़ करें क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए अनेक लोगों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं।
(16 मई 1950, तिरुअनंतपुरम के यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भाषण)
हमारा हमेशा यही प्रयास रहेगा कि हम हर एक का दृष्टिकोण समझें और ऐसे निर्णय लें जो सभी को स्वीकार्य हों और जिनसे देश का कल्याण हो।
(5 जुलाई 1947, भारत सरकार द्वारा रियासतों के लिए नया विभाग खोले जाने पर देसी रियासतों से भारतीय संघ में शामिल होने की अपील)
देश में 562 रियासतें थीं और ये सभी अलग इकाइयां थीं। जब विदेशी शासक इन्हें छोड़कर गए तो हमने इनसे संबद्ध समस्या बिना किसी झगड़े-झंझट के सुलझाई। यह सब कुछ आपसी सलाह और सद्भाव के कारण संभव हुआ। किसी तरह का क्लेश और असंतोष नहीं पनपा और जोर जबर्दस्ती नहीं हुई।
(3 नवंबर 1948, हैदराबाद के भारत के साथ एकीकरण पर)
सड़क पर कभी थूकना नहीं चाहिए, गलियों में जूठन नहीं फेंकनी चाहिए और गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।
(24 अक्तूबर 1935, प्रांतिज नगरपालिका में भाषण)
जाति और धर्म भेद के कारण हमारी प्रगति में रुकावट नहीं आनी चाहिए। हम सब भारत मां की संतानें हैं। हमें अपने देश को प्यार करना चाहिए और आपसी प्यार और सहयोग से अपना भविष्य संवारना चाहिए।
(19 सितंबर 1950 ; नासिक में महाराष्ट्र युवक कांग्रेस की सभा को संबोधन)
अनुशासन और संगठन का मतलब है आधी लड़ाई जीत ली।
(12 फरवरी 1928; खेड़ा सत्याग्रह के दौरान किसानों से)
यह मत भूलिए कि जिस संघर्ष में जितना बड़ा खतरा होगा उसके गर्भ में उतना ही बड़ा परिणाम छिपा होगा।
(15 मार्च1928; बारडोली में लोगों को शांतिपूर्ण असहयोग जारी रखने की सलाह)
आपको याद रखना है कि राष्ट्रीय ध्वज खादी का बना है और इसमें तलवार रायफल या हथौड़े जैसा कोई प्रतीक नहीं है। इसमें चरखे को प्रतीक बनाया गया है।
(3 अक्तूबर 1934, अहमदाबाद में अपने स्वागत भाषण के उत्तर में)
खर्च कम करो, बचत ज्यादा करो और ज्यादा से ज्यादा पूंजी निवेश करो- अब से देश के हर नागरिक का यही आदर्श वाक्य होना चाहिेए।
(15 नवंबर 1949, राष्ट्र के नाम प्रसारण में आर्थिक दासता से आजादी के लिए स्पष्ट नीति का आह्वान)
इस देश के इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे कि जिंतनी एकजुटता आज है उतनी पहले कभी नहीं थी। भारत के अतीत के इतिहास से जाहिर है और अगर हम इतिहास से सबक लें तो यह हमारा कर्त्तव्य हो जाता है कि बहुत मुश्किल से मिली इस आजादी को हम सुदृढ़ करें क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए अनेक लोगों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं।
(16 मई 1950, तिरुअनंतपुरम के यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भाषण)
हमारा हमेशा यही प्रयास रहेगा कि हम हर एक का दृष्टिकोण समझें और ऐसे निर्णय लें जो सभी को स्वीकार्य हों और जिनसे देश का कल्याण हो।
(5 जुलाई 1947, भारत सरकार द्वारा रियासतों के लिए नया विभाग खोले जाने पर देसी रियासतों से भारतीय संघ में शामिल होने की अपील)
देश में 562 रियासतें थीं और ये सभी अलग इकाइयां थीं। जब विदेशी शासक इन्हें छोड़कर गए तो हमने इनसे संबद्ध समस्या बिना किसी झगड़े-झंझट के सुलझाई। यह सब कुछ आपसी सलाह और सद्भाव के कारण संभव हुआ। किसी तरह का क्लेश और असंतोष नहीं पनपा और जोर जबर्दस्ती नहीं हुई।
(3 नवंबर 1948, हैदराबाद के भारत के साथ एकीकरण पर)
सड़क पर कभी थूकना नहीं चाहिए, गलियों में जूठन नहीं फेंकनी चाहिए और गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।
(24 अक्तूबर 1935, प्रांतिज नगरपालिका में भाषण)
Untitled Page
No distinctions of caste and creed should hamper us. All are the sons and daughters of India. We should all love our country and build our destiny on mutual love and help
(Date: 19 Sept, 1950, occasion: Addressing the session of Maharashtra Youth Congress at Nasik)
Idleness is the greatest enemy of man.
(Date: 1 Jan, 1935, occasion: Ibid)
Discipline and organization mean half the battle won.
(Date: 12 Feb, 1928, occasion: Ibid)
Unite and you will not have to fight.
(Date: 21 Sept, 1929, occasion: Addressing a public meeting in Dharwar to emulate the people of Bardoli Satygraha)
Non-violence has to be observed in thought, word and deed. The measure of our non-violence will be the measure of our success
(Date: 26 Jan, 1939, occasion: Announcing resumption of the struggle at Rajkot)
Women in one way are extremely courageous. Men do not endure the miseries to the extent women do. So long as women are not sufficiently educated and inculcated with national spirit, till then there will be no prosperity.
(Date: 3 Oct, 1934, Occasion: Ibid)
Young men and women are to build-up a strong character. A nation’s greatness was reflected in the character of her people. It was sullied by selfishness, such a people could not prosper or achieve great things.. Selfishness had its place in life as everyone had to look to his own needs and that of his family, but it could not be made the be-all and end -all of life.
(Date: 18 Sept, 1950, occasion: Advising young men and women to build up a strong Character at Maharashtra Youth Congress)
Freedom is going to be built up from bottom and not going to fall from above.
(Date: 2 Jan, 1935, occasion: Ibid)
Character is very essential for real success. One who has no character can succeed neither in politics not in commerce. Commercial morality is very necessary in business. Without honesty and mutual confidence it is impossible to achieve success. Intelligence is also necessary for success in the commercial field. Fate also has its own place but without character and commercial morality everything else fails.
(Date: 19 July, 1940, occasion: Inaugural address at the Opening ceremony of the Govindram Seksaria College of Commerce, Wardha)
The education system should be so reoriented that young men were taught to do things with their own hands in the agricultural and industrial fields.
(Date: 3 Oct, 1950, occasion: Addressing a mammoth public meeting at Indore)
In the history of this country there has never been such consolidation as has been today. Indian history has shown in the past and, if we take a lesson from past history, then it is our duty to preserve and consolidate the hard earned freedom for which many people have made tremendous sacrifices.
(Date: 16 May, 1950, occasion: Speaking at the University Stadium at Trivandrum)
Our prestige has gone high because of Mahatma Gandhi. People are praising the manner in which we have achieved integration of the States without violence or bloodshed and by peaceful means and co-operation and in a spirit of cordiality.
(Date: 25 Jan, 1949, occasion: Calling for co-operation between princes and people while inaugurating the Saurashtra Constituent Assembly)
The need of the hour is to increases the wealth of the country and this can only be done by putting in more and more work and thus increasing production.
(Date: 11 Aug, 1947, occasion: Ibid)
Caste, community will rapidly disappear. We have to speedily forget all these things. Such boundaries hamper our growth
(Date: 16 April, 1947, occasion: Assuring Harijans a Place of Honour in Independent India during a Lecture delivered at Patidar Students Hostel at Vadodra)
Even an inch of Kashmir will not be yielded. India wanted to be liberal in setting affairs with Pakistan and wanted to live and let live. But if Pakistan wanted to shell India with the money received from India, it could not be allowed.
(Date: 5 Jan, 1948, occasion: Addressing a mammoth gathering at Calcutta maidan)
A drunkard can never become a man of character. He does not have sense of good or evil. He is not able to control himself. Therefore, give up drinking forever.
(Date: 13 June, 1935, occasion: Speaking to the people at Matwad, Gujarat)
No one should spit on the roads, should not throw remnants of eatables on the streets, and should not make the places dirty.
(Date: 24 Oct, 1935, occasion: Speaking at Prantji Municipality)
Serve the people without any expectation, and try to be as much pure as possible by mind, words and deeds. It you do that much there is not placed for pessimism. It is but natural that when you are all alone mind runs a riot, but if you continuously engage yourself in some work then the mind will be peaceful.
(Date 16 June, 1933, occasion: Ibid)
<
>
Tweet