वस्त्र मंत्रालय01-July, 2017 19:44 IST
केंद्रीय कपड़ा मंत्री की मौजूदगी में टेक्सटाइल्स इंडिया 2017 में 65 सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर

केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी और कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा गुजरात के गांधीनगर में आयोजित तीन दिवसीय कपड़ा व्यापार मेला टेक्सटाइल्स इंडिया 2017 के आज दूसरे दिन कपड़ा सेक्टर में 65 सहमति-पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर के साक्षी बने। तीन जी2जी सहमति-पत्रों सहित इन पर हस्ताक्षर कपड़ा उद्योग के विभिन्न घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सरकार के बीच हुए। इनमें सूचना एवं दस्तावेजों के आदान-प्रदान, अनुसंधान और विकास, हथकरघा उत्पादों और सिल्क उत्पादन के वाणिज्यीकरण, जियो-टेक्सटाइल्स में सहयोग, कौशल विकास, सूतों की आपूर्ति और विदेशी साझेदारों के साथ व्यापार संवर्द्धन जैसे सहयोग के क्षेत्र शामिल हैं।

https://3.bp.blogspot.com/-uYJxuhdySk0/WVeKG78X-UI/AAAAAAAABPA/KDWO6D1sA6UbRiHTeOlMuyBTtepm_9B8gCLcBGAs/s320/1%2B%25283%2529.JPG

            मीडिया को संबोधित करते हुए कपड़ा मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय कपड़ा उद्योग के विकास का स्वर्ण युग है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने यह भी बताया कि टेक्सटाइल्स इंडिया 2017 में कल तीसरे और आखिरी दिन कई केंद्रीय मंत्री आएंगे।

इस मौके पर कपड़ा उद्योग और मीडिया से जुड़े लोगों के साथ ही केंद्रीय कपड़ा सचिव श्री अनंत कुमार सिंह, कपड़ा मंत्रालय के अपर सचिव श्रीमती पुष्पा सुब्रमण्यम और कपड़ा आयुक्त सुश्री कविता गुप्ता भी मौजूद थीं।

https://4.bp.blogspot.com/-MPQzhIR1ifE/WVeKHmO1AHI/AAAAAAAABPI/_jxre-S8BDYOHKM4b89w9QPTCxmTLSOEgCEwYBhgL/s320/1%2B%25284%2529.JPG

 

हस्ताक्षर किये गये सहमति पत्रों की पूरी सूची देखने के लिए अंग्रेजी का अनुलग्नक यहां क्लिक करें


 वि.कासोटिया/एके/एनके- 1927

 


(Release ID :65797)