वस्त्र मंत्रालय01-May, 2017 21:01 IST
कपड़ा मंत्रालय देश भर में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाएगा

कपड़ा मंत्रालय 1 मई से 15 मई, 2017 तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मना रहा है। स्‍वच्‍छता के संदेश को देश भर में फैलाने एवं इसे अपने जीवन का एक हिस्‍सा बनाने के लिए 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन कपड़ा राज्‍य मंत्री श्री अजय टमटा द्वारा आज नई दिल्‍ली के उद्योग भवन में किया गया।

https://4.bp.blogspot.com/-0QrVj9sz1E8/WQcEhCSxQPI/AAAAAAAABG0/53ZUDy10RRYwAyft4IX5PmRvFK_ir1ztwCLcB/s400/6.JPG

मंत्री महोदय ने इस अवसर पर मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत का मिशन उस दिन एक वास्‍तविकता बन जाएगा, अगर भारत के 125 करोड़ नागरिकों में से प्रत्‍येक यह मन बना ले कि न तो वह खुद गंदगी फैलाएगा और न ही किसी दूसरे को गंदगी फैलाने देगा।

https://3.bp.blogspot.com/-tfFGVldo66I/WQcD5U_nvfI/AAAAAAAABGo/Wy3INeSCwF8zlnhp1obqqkWybZpjTr5kQCLcB/s320/4.JPG

 स्‍वच्‍छ भारत पर आयोजित गीत सुनने के बाद मंत्री महोदय ने कहा कि सुबह में यह गीत सुनने के बाद बच्‍चों में स्‍वच्‍छता की दैवीय विशेषताओं एवं उसके महत्‍व की भावना पैदा होगी। श्री अजय टमटा ने कहा कि स्‍वच्‍छता को सबकी जिम्‍मेदारियों के रूप में देखा जाना चाहिए न कि केवल साफ करने में शामिल लोगों की जिम्‍मेदारियों के रूप में।

https://3.bp.blogspot.com/-ctIb4yqcZ6c/WQcEWnGsFqI/AAAAAAAABGw/O_iUC8Q7tiIOzQO9N97klHFtDOKYYldogCLcB/s320/3.JPG

कपड़ा सचिव श्रीमती रश्मि वर्मा ने कहा  कि स्‍वच्‍छता पखवाड़ा केवल एक सांकेतिक रूप में नहीं मनाया जाना चाहिए बल्कि ऐसे कार्यक्रम के रूप में मनाया जाना चाहिए जो दिल से निकलता है।

 

  

   

****

वीके/एसकेजे – 1224   

 


(Release ID :60730)
share on facebook twitter