कपड़ा मंत्रालय देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगा
कपड़ा मंत्रालय 1 मई से 15 मई, 2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। स्वच्छता के संदेश को देश भर में फैलाने एवं इसे अपने जीवन का एक हिस्सा बनाने के लिए 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन कपड़ा राज्य मंत्री श्री अजय टमटा द्वारा आज नई दिल्ली के उद्योग भवन में किया गया।
मंत्री महोदय ने इस अवसर पर मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि स्वच्छ भारत का मिशन उस दिन एक वास्तविकता बन जाएगा, अगर भारत के 125 करोड़ नागरिकों में से प्रत्येक यह मन बना ले कि न तो वह खुद गंदगी फैलाएगा और न ही किसी दूसरे को गंदगी फैलाने देगा।
स्वच्छ भारत पर आयोजित गीत सुनने के बाद मंत्री महोदय ने कहा कि सुबह में यह गीत सुनने के बाद बच्चों में स्वच्छता की दैवीय विशेषताओं एवं उसके महत्व की भावना पैदा होगी। श्री अजय टमटा ने कहा कि स्वच्छता को सबकी जिम्मेदारियों के रूप में देखा जाना चाहिए न कि केवल साफ करने में शामिल लोगों की जिम्मेदारियों के रूप में।
कपड़ा सचिव श्रीमती रश्मि वर्मा ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल एक सांकेतिक रूप में नहीं मनाया जाना चाहिए बल्कि ऐसे कार्यक्रम के रूप में मनाया जाना चाहिए जो दिल से निकलता है।
****
वीके/एसकेजे – 1224
(Release ID :60730)