वस्त्र मंत्रालय22-June, 2016 20:30 IST
कैबिनेट ने कपड़ा विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए टैक्स और उत्पादन संबंधी प्रोत्साहनों को मंजूरी दी

कैबिनेट ने वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र में रोजगार सृजन और निर्यात संवर्धन के लिए विशेष पैकेज को स्वीकृति दी

 

वस्त्र और परिधान क्षेत्र में 3 वर्षों में 1 करोड़ रोजगारों के सृजन के लिए विशेष पैकेज                                                 

 

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा विनिर्माण क्षेत्र में अतिरिक्त रोजगार सृजित करने के लिए टैक्स और उत्पादन संबंधी प्रोत्साहनों को मंजूरी दी है। यह वस्त्र और परिधान क्षेत्र में रोजगार सृजन तथा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आज घोषि‍त विशेष पैकेज में शामिल विभिन्न उपायों में से एक है।

 

 

 

https://1.bp.blogspot.com/-AOfH-wN7Qz0/V2pwYBC96OI/AAAAAAAAAQE/AFRaVpNorpEIfadnben_70LZvY5mZFe5gCLcB/s640/2.jpg

 

घोषि‍त किए गए टैक्स और उत्पादन संबंधी प्रोत्साहन निम्नलिखि‍त हैं:

 

आयकर अधिनियम की धारा 80जेजेएए का दायरा बढ़ाना

 कपड़ा उद्योग के मौसम आधारित स्वरूप को देखते हुए आयकर अधिनियम की धारा 80जेजेएए के तहत 240 दिनों के प्रावधान में ढील देते हुए इसे परिधान उद्योग के लिए 150 दिन कर दिया जाएगा।

 एटीयूएफएस के तहत अतिरिक्त प्रोत्साहन

संशोधित-टीयूएफएस के तहत गारमेंट इकाइयों को प्रदान की जाने वाली सब्सिडी को 15 प्रतिशत  से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जा रहा है, जिससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा। यह पैकेज इनपुट आधारि‍त प्रोत्साहनों के बजाय परिणाम आधारित प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अभि‍नव कदम है। इस योजना की एक अनूठी विशेषता यह है कि इसके तहत सब्सिडी तभी दी जाएगी जब अपेक्षि‍त रोजगारों का सृजन बाकायदा हो जाएगा। .

कर्मचारी भविष्य निधि योजना संबंधी सुधार

भारत सरकार प्रथम तीन वर्षों तक कपड़ा उद्योग के उन नए कर्मचारियों के लिए नियोक्ता भविष्य निधि योजना के तहत नियोक्ता के समस्त 12 फीसदी योगदान का बोझ खुद उठाएगी जो प्रति माह 15,000 रुपये से कम कमाते हैं।

 

 यह प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई) के तहत नियोक्ता के योगदान के मद में मुहैया कराए जा रहे 8.33 फीसदी के वर्तमान सरकारी प्रावधान में वृद्धि को दर्शाता है। आज के निर्णय के साथ ही वस्त्र मंत्रालय नियोक्ता के योगदान के मद में शेष 3.67 फीसदी हिस्सा मुहैया कराएगा, जो अगले 3 वर्षों में 1,170 करोड़ रुपये बैठेगा।

 

तीन वर्षों में प्रभाव

इससे तीन वर्षों में निम्नलिखित प्रभाव पड़ने की संभावना है:

  • निर्यात में 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि
  • रोजगारों की संख्या में 12.25 लाख की वृद्धि
  •  निवेश में 7 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि

 

 

 

***



आरआरएस-  3102       

    

 

 

 


(Release ID :52591)